सीएम सिटी में बढ़ रहा है मच्छरों का प्रकोप लेकिन नगर निगम नहीं कर रही फॉगिंग

509

गोरखपुर: एक छोटा मच्छर हमे कभी भी कहीं भी काटकर गम्भीर बीमारी होने का संकेत दे जाता है।अभी गर्मी शुरू हुई नही की कानो में मच्छर के धुन सुनाई देने लगे। महानगर में गर्मी के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।सूबे के मुख्यमंत्री का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में मच्छरों और उससे फैलने वाली बीमारियों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि जनता के नाक के नासूर बन गए है लेकिन इससे निजात दिलाने नगर निगम फॉगिंग को लेकर गम्भीर नही है। जिससे आम जनता जूझ रही है घर, ऑफिस, और अब तो दिन में भी मच्छर काट कर बुरा हाल कर दे रहे है लेकिन नगर निगम के पास नही है प्रॉपर फॉगिंग मशीन जिससे मच्छरों पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया है।

Advertisement

वहीं महानगर के कुछ ऐसे वार्ड है जहाँ स्वच्छता के नाम पर भारी लापरवाही के वजह से जलजमाव, कूड़े का ढेर,इक्कट्ठा है जो मच्छरों को दावत दे रहे हैं। जिससे शहर में इनका प्रकोप बढ़ता जा रहा है।