सीएम सिटी में पहली ही बारिश ने खोला जूठे वायदों की पोल,जिला अस्पताल में भरा पानी

1346

गोरखपुर।

Advertisement

पहली ही बारिश ने मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर की रफ्तार को रोक दिया।लोग जहां तहां अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं क्योंकि शहर में शायद ही कोई गली,मोहल्ला जलमग्न होने से बचा हो। पहली ही बारिश ने नगर निगम द्ववारा किये गए सभी वायदों की पोल खोल कर रख दी।

शहर का जिला अस्पताल भी इससे नहीं बच पाया बारिश की वजह से जिलाअस्पताल में भी पानी भर गया जिससे वहां आ रहे मरीजों और तिमारदारों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों को डर हैं कि जिला अस्पताल अब मरीजों को कैसे ठीक करेगा जब वह खुद ही अस्वस्थ हैं.खैर कुछ भी हो पर पहली बारिश के बाद जो शहर का हाल हैं वो वकाई सोचने पर मजबूर करता हैं कि आखिर समय रहते जिम्मेदारों ने क्यों नहीं अपना काम किया।