सीएम योगी हुए सख्त,दो जिलाधिकारियों को किया निलंबित

573

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पिछले कई दिनों से अधिकारियों के खिलाफ मिल रहे शिकायतो से आज अपना सख्त रुख अपनाया और दो जिलों के डीएम को निलंबित कर दिया।योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन और वित्तीय अनियमितता की शिकायतों पर फतेहपुर और गोंडा के जिला मैजिस्ट्रेटों को निलंबित कर दिया।जेबी सिंह को खाद्यान्न अनियमितता और प्रशांत को सरकारी जमीन गलत तरीके से निजी व्यक्ति को देने सहित अन्य मामले पर ये कार्रवाई की गई है।सीएम योगी के इस एक्शन से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दो डीएम पर एक साथ निलंबन की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारी सकते में हैं। उनको भय है कि कहीं उन पर भी कोई गाज न गिरे।

Advertisement