सिविल लाइन में छेड़खानी से रोकने पर शोहदो ने टीचर का सर फोड़ा

603

सीएम सिटी के सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में शोहदों ने कोचिंग से निकल रहीं छात्राओं से सरेआम छेडख़ानी की और विरोध करने पर दो शिक्षकों पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। छात्राओं के साथ कैंट थाने पहुंचे शिक्षकों की तहरीर पर पुलिस ने मामले का अल्पीकरण कर सिर्फ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर छेड़खानी की धारा ही नहीं लगाई।

Advertisement

नेट, जेआरएफ की तैयारी कराने वाले सिविल लाइंस स्थित कोचिंग सेंटर से छात्राएं निकल कर घर जा रही थीं। कोचिंग सेंटर से कुछ दूर रास्ते में खड़े शोहदों ने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी। सहमी छात्राएं शोर मचाते हुए कोचिंग सेंटर में लौट आईं और शिक्षकों को बताया। सौ नंबर पर इसकी सूचना देने के बाद शिक्षक, शोहदों को तलाश करते हुए खुद सड़क पर आ गए।

कुछ दूरी पर खड़े शोहदों से शिक्षकों ने छेड़खानी का विरोध किया तो उन्होंने डंडे और ईंट से उन पर हमला कर दिया। इसमें दो शिक्षकों, रुपेश यादव और विशाल श्रीवास्तव का सिर फट गया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक शोहदे फरार हो चुके थे। कैंट थाने का प्रभार देख रहे एसएसआइ नवीन सिंह ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में छेड़खानी की धारा बढ़ाई जाएगी।