साहब के लापरवाही की वजह से पानी-पानी हुआ गोरखपुर..

424

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर में आज देर शाम झमाझम बारिश हुई जिसके बाद शहर की तस्वीर ही बदल गयी। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के कई मोहल्लों में बरसात का पानी सड़को पर जमा हो गया। नालियों की सही से सफाई न होने के कारण ये दिक्कतें हुई। गोरखपुर के माया बाजार की सड़कें भी बारिश के पानी की भेंट चढ़ गई। सड़को पर पानी जमा हो गया जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

यही हालात धर्मशाला बाजार के कुछ गलियों में भी देखने को मिला। भले ही गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल शहर की उत्तम सफाई व्यावस्था की बात करते हो लेकिन सच्चाई सामने आ ही जाती है। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है पर लगता है जैसे जनता हालातों के साथ अपने गुजर करना समझ चुकी है। खैर अभी तो बरसात की ये शुरुवात है आगे तो पूरी कहानी बाकी है।