सांसद कमलेश पासवान समेत 102 लोगो पर धोखाधड़ी, जालसाजी कर जबरिया रजिस्ट्री बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज
गोरखपुर।
बलदेव प्लाजा को फर्जी दस्तावेज के जरिये हडपने के मामले में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान की मुश्किलें बढ़ गई है,उनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है, आपको बतादे, कि गोरखपुर बांसगांव से भाजपा के लोक सभा सांसद कमलेश पासवान और उनके साथियों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है, कोर्ट के आदेश के बाद कैन्ट पुलिस ने दर्ज किया है ये मुकदमा।
फर्जी दस्तावेज के सहारे गोलघर में स्थित बलदेव प्लाजा की करोड़ो की जमीन रजिस्ट्री का लगाया गया है आरोप, सांसद कमलेश के अलावा 5 नामजद उनके सहयोगी और 97 दुकानदारो पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया, 419, 420, 467,468, 472, 120बी तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस की माने तो कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, और साक्ष्यो के आधार पर विवेचना कर कार्यवाही की जायेगी|
Advertisement