समान पाठ्यक्रम के लिए कुलपतियों ने किया मंथन
उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में न्यूनतम साझा पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इस माह के अंत तक सभी विश्वविद्यालय उन्हें आवंटित विषयों के प्रस्तावित पाठ्यक्रम इस निमित्त गठित समिति को उपलब्ध करा देंगे ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो सुरेंद्र दुबे की अध्यक्षता में गठित इस समिति की तीसरी बैठक आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरविंद दीक्षित, बरेली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल शुक्ला, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद ,मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह तथा लखनऊ मेरठ और कानपुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। बैठक में समिति के सदस्य सचिव उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश शासन के अवर सचिव डॉ आर के चतुर्वेदी , प्रतिकुलपति प्रो एस के दीक्षित तथा कुलसचिव श्री सुरेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे ।
बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने इस बात के लिए समिति के प्रति आभार व्यक्त किया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की क्षमताओं पर विश्वास प्रदर्शित करते हुए समिति ने सबसे ज्यादा 8 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी गोरखपुर विवि को सौंपी है।