समाधान दिवस पर अध्यक्षता कर रहे मदन मोहन वर्मा क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के अपस्थिति में चली समाधान दिवस
खजनी।
Advertisement
आज समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार खजनी मदन मोहन वर्मा क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ।खजनी इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय के नेतृत्व में खजनी पुलिस प्रशासन सहित मुस्तैद रहे, खजनी तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक लेखपाल सहित उपस्थित हैं । समाधान दिवस पर अधिकतर राजस्व के मामले सामने आ रहे रहे है , पुलिस सम्बन्धित मामले कम देखे गए , तहसीलदार खजनी मदन मोहन वर्मा व रचना मिश्रा बहुत गम्भीरता के साथ फरियादियो की शिकायत पर निस्तारण में लगे हुए है।