शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर डीपीआरओ ने जतायी नाराजगी

418

गगहा।

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर को शौचालय मुहैया कराने की शासन की मंशा की हकीकत जानने सोमवार को गगहा ब्लाक मुख्यालय पर डीपीआरओ गोरखपुर हिमांशु शेखर ठाकुर ने ग्राम पंचायतवार शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की और
समीक्षा के दौरान अभी तक मात्र 81% शौचालय हीअपलोड किया जा सका है.डीपीआरओ ने दो दिन के अन्दर 90% शौचालय का फोटो अपलोड करने का सख्त निर्देश देते हुए हर हाल में शौचालय निर्माण को पूरा किया जाना चाहिए.शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के साथ ही ग्राम प्रधान पर भी कार्रवाई की जाएगी. समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी गगहा अवधेश राम,एडीओ पंचायत राजकुमार जायसवाल, जिला समन्वयक बच्चा सिंह, खण्ड प्रेरक हेमन्त वर्मा, अनिल गुप्ता, प्रभुनाथ सहित ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.