शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें

625

➡ दिल्ली: मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का बयान- हंगामे के लिए पूरी तरह से विपक्ष जिम्मेदार, विपक्ष ने संवेदनहीनता दिखाई, सुषमा इराक में मौतों के तथ्य पेशकर रही थी, सुषमा स्वराज को बोलने नहीं दिया गया, सदन स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण है, तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिया बयान- कोई मोर्चा नहीं बनेगा, सभी घंटी बजाते रहेंगे, जात-पात से ऊपर उठकर सोंचना होगा-चौबे।

Advertisement

➡ दिल्ली: SC का देश के सभी हाईकोर्ट को निर्देश, RTI अर्जियों की जानकारी में ज्यादा पैसे न लें, जानकारी देने के लिए ज्यादा पैसे ना वसूलें, अधिकतम 50 रुपये तक लेने के निर्देश।

➡ दिल्ली: अमित शाह से ओम प्रकाश राजभर की अभी नहीं हुई मुलाकात, बहुत सुबह ही राजभर दिल्ली निकले थे दिल्ली, राजभर के पास अभी तक कोई फोन नहीं आया, अभी भी यूपी सदन में मौजूद हैं राजभर।

➡ यूपी पुलिस ने बनवाई डाक्यूमेंट्री फिल्म, पुलिस के साहसिक काम की बनाई फिल्म, बेटी की मौत के बाद भी साहस नहीं छोड़ा, पुलिस जवान ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस की डाक्यूमेंट्री में साहस को दिखाया गया, बेटी की मौत के बाद भी घायल को पहुंचाया अस्पताल, यूपी पुलिस की बहादुरी को डाक्यूमेंट्री में सलाम, सहारनपुर में कुछ माह पहले की घटना पर फिल्म।

➡ लखनऊ: ट्रैक्टर पलटने से 6 लोगों की मौत का मामला, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, सांसद डिम्पल यादव ने दुख व्यक्त किया, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्जनों लोग हुए थे घायल, कन्नौज जिले के रहने वाले हैं सभी लोग।

➡ लखनऊ: आवास विकास परिषद आयुक्त धीरज साहू ने आवास विकास मुख्यालय में दोपहर 3 बजे बुलाई बैठक, बैठक में वित्त नियंत्रक, चीफ इंजीनियर, एडिशनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर रहेंगे मौजूद।