शहीद जवान की पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म, कहा ये लेगा पाकिस्तान से बदला

447

जम्मू कश्मीर में पिछले साल शहीद हुए सेना के जवान राजेश यादव के घर बुधवार को पहली बार खुशियां वापस लौटी हैं। शहीद राजेश की पत्नी श्वेता ने बच्चे को जन्म दिया है। पति की शहादत के बाद भी श्वेता का देश के प्रति जज्बा और हौसला कम नहीं हुआ है। श्वेता ने कहा कि वह अपने बेटे को सेना में भेजेगी और वह पाकिस्तान से अपने पिता का बदला लेगा. उत्तर प्रदेश के एटा निवासी राजेश यादव पिछले साल 5 दिसंबर को एलओसी पर आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए थे। राजेश यादव की पत्नी श्वेता उस वक्त गर्भवती थीं। पति की शहादत के बाद भी श्वेता का हौसला नहीं टूटा और उन्होंने आज एक निजी अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया। श्वेता और उनका बेटा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं।

Advertisement