शहर में बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग की डिज़ाइन में किया गया यह बदलाव

587
गोरखपुर: गोलघर के जलकल परिसर में बन रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग की डिजाइन में बदलाव किया गया है, अब नए पार्किंग स्थल में 315 चारपहिया वाहन ही खड़ी की जा सकेंगी जबकि पहले से प्रस्तावित 383 चारपहिया वाहन ही खड़े किये जा सकने की व्यवस्था थी।

जलकल परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण

Advertisement

पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए गोलघर स्थित जलकल परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। यह योजना शासन से वित्तपोषित है। करीब 24 करोड़ 94 लाख रुपये की योजना का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से निर्माण एजेंसी के रूप में कराया जा रहा है। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को महसूस हुआ कि गोलघर जैसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक स्थान पर बन रहे भवन का व्यवसायिक उपयोग कर आय भी अर्जित की जा सकती है। इसके बाद इसकी डिजाइन में बदलाव का फैसला किया गया।

डिजाइन हो गयी है तैयार

पिछले सप्ताह शुक्रवार को डिजाइन पर फैसला होने तक निर्माण कार्य रोक दिया गया। रविवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के समक्ष प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने मल्टीलेवल पार्किंग की प्रगति रखी थी। इसके बाद डिजाइन में परिवर्तन को हरी झंडी मिल गई। जीडीए सूत्रों के अनुसार डिजाइन तैयार हो गई है और अधिकारियों को भेज दी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अभी बाहर हैं। उनके आने पर इसपर चर्चा होगी