वेलेंटाइन का विरोध, वेस्टर्न कल्चर का पुतला फूंका

755

कल एक तरफ जहाँ युवा वेलेंटाइन के खुमार में डूबा हुआ है था। लाल गुलाब हाथों में लेकर प्यार का इज़हार कर रहा था, साथ जीने मरने की कसमें कहा रहा था। वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा इस वेलेंटाइन डे को संस्कृति का विरोधी बता कर इसका विरोध कर रहे थे।

Advertisement

यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर वेस्टर्न कल्चर का पुतला फूँकते हुए युवाओँ का कहना था कि

आज का नौजवान युवा हमारे देश के महापुरुषों ऋषि-मुनियों को भुलाते हुए विदेशी सभ्यता में लिप्त होते जा रहे हैं जिससे भारतीय संस्कृति का खंडन हो रहा है और ऐसे वैलेंटाइन वीक से भारतीयों की मानसिकता बदलती जा रही है भारतीय संस्कृति को चोट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और भारतीय संस्कृति शर्मसार हो रही है

आपको बता दें कि इस तरह का विरोध हर साल होता है। कभी बजरंग दल कभी विश्व हिन्दू परिषद तो कभी अन्य संगठन। ये लोग वेलेंटाइन डे को हमेशा से विरोध करते आरहें हैं।