विषैले सांप के काटने से 10 वर्षीय बालक की मौत

392

महराजगंज: महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोहसा बासपार निवासी तबारक अली का लगभग 10 वर्षीय फैजान को सोते समय बीते मंगलवार की रात्रि में एक जहरीले सर्प के काटने से मौत हो गई।

Advertisement

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार परिवार के लोगों ने सुबह फैजान को अचेत अवस्था में पाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल महराजगंज ले गए जहां डॉक्टरों ने फैजान को मृत घोषित कर दिया ।

आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी सुबह जब ग्रामीणों को हुई तो गांव के ही एक व्यक्ति जिसका नाम परमहंस है उन्होंने कुछ लोगों की सहायता से जहरीले सांप को पकड़ने में सफलता पा गए।

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि झाड़-फूंक के जरिए शरीर से जहर उतारने वाले सोखा का इंतजार हो रहा था ,परंतु पत्रकारों के पहुंचते ही सोखा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहां की मृत बालक को जीवित करना हमारे बस की बात नहीं, इसके बाद गांव के लोगों ने बालक को माटी -मजिल देने की तैयारी करने लगे।