विधायक विनय शंकर तिवारी ने किया चिल्लूपार के बाढ़ प्रवाभित कटानो का दौरा..

758

गोरखपुर

Advertisement

चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने आज क्षेत्र के बाढ़ एवं कटान से प्रभावित जगदीशपुर, गोपलामार, डेरवा, सेमराघाट,अछिडीह ,मझवलिया, कंसासुर,बहसुवा, टेढ़वा, ददरी, बैरिया, के कटान स्थलों का दौरा किया तथा उनके साथ दौरे पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कटान के बचाव हेतु कड़ा निर्देश दिए।विधायक ने इस बात की हिदायत भी दी कि चिल्लूपार में यदि किसी बंधे पर कोई छती हुई तो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कराई जायेगी।खास तौर पर जगदीशपुर के विस्थापितों को इस बात का आश्वासन दिये कि जल्द ही उनके बसने के लिए जमीन एवं आवास दिलाऊंगा।

Gorakhpur Live से बातचीत में उन्होंने कहा की सरकार अगर थोड़ा भी तैयारी की होती तो आज जनता में भय का माहौल नहीं होता।प्रदेश के सिंचाई मंत्री इस जनपद के प्रभारी मंत्री भी है अगर जनपद में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक करते तो आज क्षेत्र के लोगो में बाढ़ को लेकर भय का माहौल नहीं होता ।