विधायक विनय शंकर तिवारी के इस कार्य की हर कोई कर रहा प्रशंसा
गोरखपुर। जनप्रतिनिधि, जनता की सेवा जनता और सुख-दुख में हर कदम तैयार मिले इसीलिए जनता उसे चुनती है। लेकिन आज के जनप्रतिनिधि लग्जरी गाड़ियों से लेकर वातानुकूलित कमरों में ही जीवन व्यतीत करने में सिमट के रह गए हैं।
लेकिन इसी के उलट चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने जो मानवता पेश की उसकी क्षेत्र में आज जबरदस्त चर्चा व प्रशंसा का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय दौरा कर के निकल रहे विधायक विनय शंकर तिवारी की गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम मार्ग पर स्थित ककरही गांव के पास सड़क पर गिरे अधिवक्ता पर नजर पड़ी।