विक्षिप्त युवक ने तोड़ी डीह बाबा की मूर्ति

476

हाटाबाजार. गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंहदिया में शुक्रवार की दोपहर में डीह बाबा के स्थान पर सोये मानसिक रूप से विक्षिप्त थाना खजनी निवासी गोविन्द कन्नौजिया उठा और डीह बाबा की मूर्ति को गिरा दिया , जिससे मूर्ति टूट गई । गांव वाले शोर किये पूरा गांव उसको घेर लिया । लोग जब आये तो देखा कि युवक विक्षिप्त है । इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया । किसी अनहोनी घटना की आशंका में गगहा थाना प्रभारी नीरज कुमार राय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवक गोविन्द को हिरासत में ले लिया । थाना प्रभारी ने कहा कि गांव वाले तहरीर देगे तो मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा । प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह रिंकू का कहना है कि जब युवक विक्षिप्त है तो क्या मुकदमा दर्ज कराया जाय । डीह बाबा की नई मूर्ति पूरी विधि विधान से पुनः लगवाई जायेगी । शांति व्यवस्था बरकरार है ।

Advertisement

बताते चले कि कुछ वर्ष पूर्व मेंहीदया स्थित मस्जिद को तोड़ा गया था ।जिसका बदला लेने के लिए ही इसी ग्रामसभा में स्थित माँ दुर्गा की प्रतिमा को अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक ने तोड़ दिया था ।