राष्ट्रीय राज्यमार्ग बन्द होने के कारण तीन दिनों से फंसे ट्रक ड्राइवरों का बुराहाल..

668

सावन मेले में कावड़ियों की आवागमन से राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-28 को बंद हुए आज अंतिम दिन है।आज 9 अगस्त की भीड़ समाप्ति तक नेशनल हाईवे बन्द रहेगा।राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से हज़ारों की संख्या में सड़क के किनारे कच्चे माल से लदे ट्रकों व अन्य गाड़ियों पर लदे सामानों को काफी नुकसान हो रहा है।एक ट्रक ड्राइवर गजराज ने बताया कि मध्य प्रदेश से बिहार जाना है ट्रक पे आलू और पियाज आज पांच दिनों से खराब हो रहा है पता नही कितने दिन अभी और बंद रहेगा।जाते जाते रास्ते मे ही माल सड़ जाएगा और हम लोगो का भाड़ा भी नही मिलेगा।एटा से गुहाटी जा रहे लालता प्रसाद यादव बताते है कि पांच दिनों से जाम में फंसे हुए है व्यापारी को ये जानकारी नही है व्यापारी फाँसी लगा के खुद मर जाएगा हमे भाड़ा कहाँ से देगा।

Advertisement

ट्रक ड्राइवरों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार क्या आँख में पट्टी बांधे हुए जो उसे नही दिख रहा है ये सब कि हम लोगो का कितना नुकसान हो रहा है हम लोगो का जो भाड़ा है वो कट जाएगा तो रोटी कहा से नसीब होगी।व्यापारी को माल समय से नही मिलेगा तो हम क्या जवाब देंगे। शिव मंगल यादव बताते है कि उनकी गाड़ी पे हानिकारक पदार्थ गैस लदी है आज पांच दिनों से जाम के कारण गाड़ी फसी है जो कि लीक होने पर बस्ती के लोगो के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।वही शिव नाथ सिंह बताते है कि बिजनोर से आये आज 5 दिन हो जायेगे गाड़ी पे भेली लदी है जो कि गर्मी से पिघल रही है जिससे काफी नुकसान हो रहा है जिसके चलते व्यापारी को माल समय से नही मिलेगा तो हमारा भाड़ा कटेगा।ट्रक ड्राइवरो में काफी आक्रोश है सब का कहना है कि हम गरीब लोग मज़दूर है व्यापारी को अगर समय से माल न मिला तो हमारा तो भाड़ा ही नही मिलेगा तो खाएंगे कहाँ से?