राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए गोरखपुर यातायात पुलिस ने किए बदले कई रूट..

450

गोरखपुर।

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे है, जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क है। गोरखपुर यातायात पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कई रूपों का डायवर्जन किया है।

गोरखपुर एयरपोर्ट से पैडलेगंज चौराहा होते हुये सर्किट हाउस तक यातायात डायवर्जनः-

1-जगदीशपुर कोनी से एयर पोर्ट की ओर आने वालेे सभी प्रकार के वाहन वीआईपी आगमन के समय प्रतिबन्धित रहेगें। फोरलेन रामनगर करजहां की तरफ डायवर्ट किये जायेगें।
2-देवरिया की तरफ से आने वाले वाहनो को देवरिया बाइपास से डायवर्ट कर दिया जायेगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से अमर उजाला होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
2-कूड़ाघाट तिराहा/नहर पुलिया से मोहद्दीपुर चौराहा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
3-असुरन चौराहा कौवाबाग पुलिस चौकी से मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
4- पैडलेगंज चौराहा से मोहद्दीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन वीआईपी आगमन के समय प्रतिबन्धित रहेगें।
5-अमर उजाला तिराहा से पैडलेगंज कर तरफ सभी वाहन वीआईपी आगमन के समय प्रतिबन्धित रहेगे।

सर्किट हाउस से गोरखनाथ मंदिर तक यातायात व्यवस्थाः-