➡ दिल्ली: सीबीएसई ने दोबारा परीक्षा की तारीख तय की, 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को,10वीं के गणित का पेपर जुलाई में संभव, 10वीं की परीक्षा सिर्फ दिल्ली और हरियाणा में होगी, सीबीएसई में 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हुए थे, जांच के बाद 10वीं की परीक्षा की तारीख तय होगी, यूपी में 10वीं की गणित की परीक्षा नहीं होगी, CBSE के यूपी के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर।
Advertisement
➡ दिल्ली: केंद्रीय नौकरशाही में संयुक्त सचिवों के तबादले, 8 आईएएस समेत 13 अफसरों के तबादले, यूपी के नीतिश्वर कुमार जल संसाधन में JS, IAS अनुराग अग्रवाल एमसीए में JS बने, चंद्रभूषण डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बने, आरआर पांडेय रेवेन्यू में जेएस बनाए गए, विनीत जोशी एमटीए के नए डीजी होंगे, रविकोटा आर्थिक मामलों के JS बनाए गए, बी. किशोर कृषि मंत्रालय में JS बने, ई. रमेश कुमार पशुधन विभाग में JS
➡ दिल्ली: NBCC के भ्रष्ट चेयरमैन को सेवा विस्तार मिला, अनूप कुमार मित्तल को NBCC के चेयरमैन बने रहेंगे, मित्तल पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार की FIR की है, प्रगति मैदान के 21 सौ करोड़ के ठेके में भ्रष्टाचार, सीबीआई के मुल्जिम को सेवा विस्तार का इनाम, NBCC केंद्र सरकार की रियल इस्टेट कंपनी है, दिसम्बर 2017 में मित्तल पर एफआईआर हुई थी, NBCC के चेयरमैन मित्तल पर भ्रष्टाचार का केस, आरोपों के बावजूद मित्तल का कार्यकाल बढ़ा।
➡ लखनऊ: सपा पर बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने साधा निशाना, भ्रष्टाचार का नाम जपना सपा की नीति, जनता का माल अपना सपा की नीति, बीजेपी सरकार में योजनाओं को गति मिली, विकास की गति देख विपक्षी दल घबराए, सीएम योगी को अधूरे प्रोजेक्ट मिले थे।
➡ लखनऊ: सरकारी खाद्यान फ्लोर मिल में देते पकड़ा गया, सरकारी खाद्यान की गाड़ी प्राइवेट फ्लोर मिल में, मोहनलालगंज में एसडीएम की टीम ने पकड़ा, एलडीएम ने सुबह मारा था छापा, शिव शक्ति फ्लोर मिल पर कार्रवाई।
➡ लखनऊ: शिक्षा मित्रों का लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, भारत समाचार शिक्षा मित्रों के साथ, शिक्षामित्र सालों से न्याय के लिए भटक रहे, शिक्षामित्रों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहा धरना प्रदर्शन, धूल भरी आंधी के बीच धरना प्रदर्शन जारी, 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन।
➡ लखनऊ: बीजेपी ने शुरू किया मिशन कैराना, कैराना लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर, शामली में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कैराना लोकसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी मंडल अध्यक्ष-प्रभारियों के साथ की बैठक, बीजेपी कैराना चुनाव की तैयारी में जुटी, सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने में जुटी।
➡ लखनऊ: कांग्रेस के दो विधायक राकेश प्रताप और दिनेश सिंह सीएम योगी से मिलेंगे, 6.15 बजे सीएम ने दोनों को दिया है समय, रायबरेली से एमएलए, एमएलसी हैं दोनों भाई।
➡ लखनऊ: आंगनबाड़ी वर्कर्स को सीएम ने बुलाया, गीतांजलि मौर्या के नेतृत्व में पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, एनेक्सी में सीएम ने मुलाकात के लिए बुलाया।
➡ लखनऊ: निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, नियमानुसार कार्य आन्दोलन जारी, सांसदों,विधायकों को ज्ञापन दो अभियान शुरू, निजीकरण के विरोध में कर्मचारी दे रहे हैं ज्ञापन, सांसद कौशल किशोर ने सीएम को लिखा पत्र, कई और बीजेपी विधायकों ने लिखा पत्र, निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग की, नियमानुसार कार्य आन्दोलन लगातार जारी रहेगा।
➡ लखनऊ :अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला- बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है, बीजेपी विपक्ष का उत्पीडऩ कर रही है, स्वच्छ,ईमानदार नेता आजम निशाने पर हैं, बीजेपी के निशाने पर आजम खां हैं, जल निगम की भर्ती से आजम का लेनादेना नहीं, आजम की छवि बिगाड़ने की साजिश हो रही, बीजेपी लोकतांत्रित मूल्यों को नीचे गिरा रही है, बीजेपी केंद्र और राज्य दोनों जगह फेल है, बीजेपी से समाज का हर वर्ग असंतुष्ट है, बीजेपी नौकरी दे नहीं सकती,बेरोजगार बना रही है, बीजेपी राष्ट्रवाद का दिखावा करती है-अखिलेश।
➡ नोएडा: पीजीआई के सीएमएस पर छेड़छाड़,लूट का आरोप, जिला अस्पताल के फार्मासिस्टों ने खोला मोर्चा, PGI के CMS पर लगाया छेड़छाड़,लूट का आरोप, कार्रवाई न होने पर की हड़ताल,थाने का घेराव, सीएमएस पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल का मामला।
➡ कानपुर: कार शोरूम में युवक की मौत का मामला, सुपरवाइजर की लापरवाही से हुई थी मौत, एसबी कार में वाशिंग मैन की मौत का मामला, पुलिस की लापरवाही से हुआ जमकर बवाल, परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद की तोड़फोड़, परिजनों ने शोरूम में जमकर की तोड़फोड़, शोरूम में शव रखकर हंगामा, बवाल जारी, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची कल्यानपुर पुलिस।
➡ पीलीभीत: सैकड़ों महिला सरपंचों को ट्रेनिग दी गई, मंत्री मेनका संजय गांधी रही मौजूद, दिल्ली के अधिकारियों ने दी ट्रेनिंग, देश की 2 लाख महिला सरपंचों को ट्रेनिंग का लक्ष्य, 17 हजार को अभी तक दी जा चुकी ट्रेनिंग-मेनका गांधी।
➡ जालौन: गुटखा बनाते समय कर्मचारी का हाथ कटा, सुपारी,तम्बाकू मिश्रित करते समय कटा हाथ, उरई अस्पताल से घायल को कानपुर किया रेफर, तम्बाकू मिश्रित गुटखा बन रहा था राज गुटखा, चोरी छिपे चल रही अवैध गुटखा फैक्ट्री, उरई के बारह विघा के पास गुटखा फैक्टरी।
➡ फिरोजाबाद: महापौर के बयान का जमकर विरोध, महापौर के विरोध में किया पुतला दहन, जलेसर रोड चौराहे पर किया पुतला दहन, ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया पुतला दहन, आज सुबह से महापौर का तीसरा पुतला फूंका, ब्राह्मण समाज ने माफी मांगने की मांग की।
➡ सुल्तानपुर: सांसद संजय सिंह को अंतरिम जमानत मिली, अपर जिला जज जमाल मसूद अब्बासी ने की मंजूर, 11 अप्रैल को फाइनल बेल पर होगी सुनवाई, 2008 में पुलिस ने दर्ज कराया था केस, बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन पर हुआ था केस, नगर कोतवाली के खैराबाद का था मामला।
➡ रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान- रामपुर में आगामी वर्ष में 332 करोड़ खर्च करने हैं, बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है, महत्तपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा।
➡ बरेली- कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने 3 सीओ के कार्यक्षेत्र बदले, सीओ अशोक कुमार को बनाया बहेड़ी सीओ, सीओ जोगेन्द्र कुमार को बनाया आंवला सीओ, सीओ रामप्रकाश को बनाया सीओ क्राइम।
➡ एटा: तमंचे के बलपर महिला को बंधक बनाकर 5 दिनों तक किया गैंगरेप, धर्मशाला के कमरे में बनाए रखा बंधक, नशे के इंजेक्शन लगाने का भी आरोप, पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू, मायके जा रही महिला का किया था अपहरण, बागवाला थाना क्षेत्र का मामला।
➡ कुशीनगर: मुख्य सचिव राजीव कुमार का बयान- एयरपोर्ट को शीघ्र शुरू करेगी सरकार, पर्यटन के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही, बुद्ध सर्किट से जुड़े अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा, दिमागी बुखार को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे, बिजली विभाग की योजनाएं जल्द होगी पूरी, बाढ़ से सम्बन्धित 39 परियोजनाएं जल्द पूरी होंगी, खनन से सम्बन्धित नियमों में ढील दी गई है, किसानों को खनन के नियमों से मुक्त किया गया है, बालू और मौरंग की कीमतों को नियंत्रित करेगी सरकार।