➡ देवरिया: नाबालिग छात्रा के आत्महत्या करने का मामला, प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने खिंची थी आपत्तिजनक फोटो, कॉलेज की दीवार पर भी आपत्तिजनक फोटो लगाई, परिजनों को बाद में आत्महत्या का कारण पता चला, नाबालिग छात्रा ने शर्म के मारे की थी आत्महत्या, तरकुलवा पुलिस ने नहीं की कोई शिकायत।
Advertisement
➡ बहराइच दौरे पर पहुंचे सुनील बंसल, पार्टी के जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों से मीटिंग, आज बहराइच के प्रवास पर हैं सुनील बंसल, सरकार की नीतियां जनता तक पहुंचाएं-सुनील बंसल, बीजेपी के संगठन महामंत्री हैं सुनील बंसल।
➡ बुलंदशहर: डॉली हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ने ही की थी गला दबाकर हत्या, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झाड़ियों में मिला था महिला का शव, पति का घर छोड़ प्रेमी के घर आ गई थी महिला, प्रेमी पर साथ रहने के दवाब बना रही थी महिला, बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में थी महिला की ससुराल, देहात पुलिस ने 2 मई को किया था शव बरामद।
➡ कन्नौज: रोडवेज बस ने डीसीएम,टेम्पो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसे में 11 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, इलाज न मिलने से परिजनों ने किया हंगामा, सदर कोतवाली के जीटी रोड की घटना।
➡ इलाहाबाद: मुख्य सचिव और डीजीपी का दौरा कल, कल 8 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 9 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, कुम्भ मेला कार्यों की भी करेंगे समीक्षा, प्रमुख सचिव गृह,प्रमुख सचिव नगर विकास भी रहेंगे मौजूद, शाम 7 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
➡ कानपुर: चमड़ा व्यवसायी के बंगले में इनकम टैक्स के 26 अधिकारी अभी भी मौजूद हैं, चमड़ा व्यापारी मगरूब आलम से चल रही पूछताछ, मगरूब 4 भाइयों से चल रही सुबह से पूछताछ, कानपुर,आगरा, वाराणसी,इलाहाबाद के अधिकारी मौजूद, कानपुर-उन्नाव में 17 जगहों पर छापेमारी हुई है, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़े जाने की सूचना।
➡ प्रतापगढ़: प्राथमिक शिक्षा का जिले में बुरा हाल, स्कूल से गायब रहते हैं मास्टर साहब, बच्चों के हवाले हो रहा भविष्य का निर्माण, बच्चे खुद करते है अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन,खुद संभाली प्राथमिक विद्यालय की बागडोर, 103 बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षक गायब, बाबागंज के टांडा प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡ शामली: कैराना उपचुनाव में जयंत चौधरी का बयान, सीएम योगी पर जयंत चौधरी ने की अभद्र टिप्पणी, योगी जी ये पश्चिम है,यहां जनता उंगलियां तोड़ती है, उंगलियां दिखाओगे तो जनता उंगलियां तोड़ देगी, कैराना उपचुनाव में बयानबाजी से राजनीति गर्मायी।
➡ इलाहाबाद: बीजेपी सभासद पवन केसरी की हत्या का मामला, इलाहाबाद पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, पवन ने दो हफ्ते पहले अफसरों से की थी मुलाकात, अनहोनी की आशंका जताते हुए मांगी थी सुरक्षा , पुलिस के आलाधिकारियों ने हीं लिया गंभीरता से, पवन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, एसएसपी आकाश कुलहरि ने खुद किया स्वीकार, पवन केसरी ने सुरक्षा की मौखिक की थी मांग, पवन ने नहीं दी थी कोई अप्लीकेशन-एसएसपी।
➡ इलाहाबाद: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का बयान- भारतीय रेलवे लोगों की लाइफ लाइन है, कुम्भ को लेकर भारतीय रेलवे खर्च कर रही, दो हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही रेलवे, अक्टूबर तक सभी स्टेशनों पर कार्य पूरे होंगे, कुम्भ की तैयारी में रेलवे पूरी ताकत से जुटा है, रेलवे का कुम्भ का इंतजाम बेहतर होगा, राज्य सरकार भी पूरी मदद कर रही है, कुम्भ से पहले चलेगी हाई स्पीड इन्टरसिटी ट्रेन, लखनऊ–इलाहाबाद के बीच चलेगी इंटरसिटी ट्रेन, कुम्भ में रेलवे चलाएगा एक हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन।