रात 10 बजे की बड़ी खबरें।

1367

➡ लखनऊ: IPS राहुल राज का बलिया तबादला रुकेगा, गृह जनपद में हो गई राहुल की पोस्टिंग, राहुल राज बलिया के एसपी बनाए गए, तबादला सूची संशोधित की जाएगी।

Advertisement

➡ लखनऊ: योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम, 11 बजे लोकभवन में आयोजित होगा कार्यक्रम, ‘एक साल-नई मिसाल’ पर फिल्म दिखाई जाएगी, ‘एक साल-नई मिसाल’ पुस्तिका का विमोचन होगा, कल सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, सीएम योगी, राज्यपाल राम नाईक होंगे शामिल, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री, बीजेपी संगठन के भी वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद।

➡ लखनऊ: राजभवन जाकर सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की, एक साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बुलाया, कल लोकभवन में 11 बजे से कार्यक्रम होगा।

➡ लखनऊ: BBD बैडमिंटन अकादमी में मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित करेंगे।

➡ लखनऊ: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान- योगी सरकार ने कोई काम ही नहीं किया, समाजवादी शब्द हटाने में साल खत्म किया, बेरोजगारी पर ध्यान देने की सीएम को फुर्सत नही, 10 साल में 100 करोड़ बेरोजगार सड़क पर होंगे, सपा ने समाज को तोड़ा नहीं जोड़ा है – अखिलेश।

➡ लखनऊ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का बयान- योगी सरकार सुशासन की सरकार है, एक साल में बहुत तेजी से विकास हुआ, नई गेहूं नीति में समर्थन मूल्य 1735 रुपए, 72 घंटे में किसानों को पैसा दिया।