योगी के शहर में बनेगा ‘मिनी सीएमओ’, तेजी से होगा समस्या का निपटारा

1469

2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर उनके शहर गोरखपुर के लोगो में खुशी थी और हो भी क्यों ना आखिर उनके शहर का सांसद योगी आदित्यनाथ प्रदेश का मुखिया जो बन गया।लोगो की उम्मीदें भी योगी आदित्यनाथ से बढ़ गयी जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने भी पूरा सहयोग दिया।जनता की समस्याएं सुनने और मामलों का तेजी से निपटारे के लिए सूबे की योगी सरकार एक और कदम बढ़ाने जा रही है। सरकार जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक मिनी `सचिवालय` बनाने जा रही है। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि प्रदेश की जनता की समस्याएं तेजी से दूर की जाएं। बताया जा रहा कि गोरखपुर में तारा मंडल के सर्किट हाउस के पास मिनी सचिवालय निर्माण भी शुरू हो चुका है।गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाला मिनी ‘सचिवालय’ को पीडब्लूडी विभाग बना रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर में मिनी एनेक्सी बनकर तैयार हो जाएगा। मिनी एनेक्सी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम पांडियन ने बताया कि दो मंजिला भवन में मीटिंग हाल, गेस्ट हाउस, कॉन्फ्रेंस हाल के साथ हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। सरकार से जुड़े अधिकारियों के लिए अलग से कक्ष भी बनाया जा रहा है। वहीं जिले से लेकर प्रदेश लेवल की बैठक करने के लिए एक विशाल हाल का निर्माण कराया जा रहा है।

Advertisement