यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 8 मार्च से
यूपी बोर्ड परीक्षा जल्द शुरू होने से अब उसका मूल्याकन कार्य भी शीघ्र पूरा किया जायेगा जिससे की परिणाम जल्द घोषित हो सके। यूपी बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैऔर अब 8 मार्च से मूल्यांकन का कार्य का शुरू किया जायेगा हालांकि यह मूल्यांकन 4 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन शिवरात्रि एवं स्नानपर्व होने की वजह से कॉपियां मूल्यांकन केंद्र तक भेजने में दिक्कत न हो इसलिए अब 8 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा।
Advertisement
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि किसी भी हाल में 15 दिन में मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जाये जिससे परिणाम भी शीघ्र ही जारी किया जाये। अप्रैल के दूसरे तीसरे हफ्ते में ही परिणाम जारी हो जाने की संभावना है।