मूर्ति विसर्जन में विवाद को लेकर मारपीट,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

456

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नटवा टोला नगावाडी में सोमवार की रात लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने एक युवक पर बाइक चढ़ा दी। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद ग्रामीण नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगावाडी गांव निवासी प्रमोद निषाद के पैर पर एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दिया। जिसके बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर मंगलवार की सुबह बाइक से ठोकर मारने वाला युवक सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने उसी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर आ गये और जमकर मारपीट की। पीड़ित प्रमोद ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि लगभग एक दर्जन लोग लाठी, ठंडा, बेल्ट एवं असलहा से लैस होकर प्रमोद और सूरज निषाद सहित कई लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। इस घटना के बाद घायल व्यक्तियो के परिजनों तथा ग्रामीणों ने सुबह रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी सख्या पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
वही लगभग दो घंटे बाद पुलिस द्वारा पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया पुलिस के आश्वासन बाद जाम समाप्त हुआ।

Advertisement