माल्हन पार उरुवा मुख्य मार्ग से जुड़ा ग्राम सभा मर्चा,विधायक विनय शंकर तिवारी ने किया लोकार्पण

527

गोरखपुर।

Advertisement

चिल्लूपार विधानसभा के ग्राम सभा मर्चा को माल्हन पार मुख्य मार्ग से आज जोड़ने वाली सड़क का लोकार्पण चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने किया।इस सड़क के बन जाने के बाद से यह गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा व आवागमन सुचारू रूप से संचालित होगा।

अपने संबोधन में विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं और बहुत सारी योजनाएं चिल्लूपार में संचालित हो रही हैं जो आने वाले समय में पूर्ण रूप से चालू होने के बाद चिल्लूपार के लिए विकास का एक नया आयाम साबित होगा।

आगे भी क्षेत्र के लिए और सारी योजनाएं लागू करन का हर संभव प्रयास करूंगा इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान मर्चा जगदीश प्रसाद डब्लू तिवारी पूर्व प्रधान संत पांडे सोनू गिरी प्रधान नन्हे दुबे पूर्व प्रधान प्रधान रायपुर अरुण तिवारी दया तिवारी पूर्व प्रधान सुनील तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला पांडे राजू तिवारी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।