मां की गोद से फिसलकर रोड पर गिरी बच्ची, ट्रक से कुचलकर हुई मौत

538

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मामी चौराहे के पास सड़क हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई ।

Advertisement

दरअसल अपने किसी रिश्तेदार के साथ बच्ची की मां बच्ची को अपनी गोद में बैठकर बाईक से कही जा रही थी, इसी बीच बाईक अनियंत्रित होने के कारण मासूम गोद से फिसलकर बाइक से नीचे गिर गई । इससे पहले कि कोई उसे उठा पाता कि पीछे से आ रहा एक ट्रक बच्ची के ऊपर से पार हो गया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर निवासी सिकंदर की पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। इसी बाच रास्ते में सड़क पर गिट्टी गिरने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे गोद में बैठी 2 वर्ष की सुहानी सड़क पर गिर गई और बृजमनगंज से फरेंदा जा रहे ट्रक के नीचे दब गई ।

इस संबंध में प्रभारी एसओ लालचंद भारती ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल वाहन को कब्जे में ले लिया गया।