महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकते हैं गणेश शंकर पांडेय

585

निषाद पार्टी जबसे सपा और बसपा के गठबंधन से अलग हुयी है तभी से यह कयास लगाई जा रही है कि महराजगंज सीट पर गठबंधन किसी और को उतार सकता है ।

Advertisement

वही महराजगंज की यह सीट गटबंधन में सपा को मिला था लेकिन निषाद पार्टी के दबाब में समाजवादी पार्टी यहां कोई प्रत्याशी नही दे पाया।

निषाद बहुल महराजगंज में निषाद पार्टी के डॉक्टर संजय निषाद अपना दावा ठोक रहे थे लेकिन निषाद पार्टी के गठबंधन से अलग होने के बाद गठबंधन पंकज के खिलाफ कोई जिताऊ उम्मीदवार उतारना चाहता है । जबकि गठबंधन होने के बाद यह सीट सपा के खाते में गया है लेकिन बसपा के गणेश शंकर पांडेय की दावेदारी यहां बहुत मजबूत थी इसलिए सीटों की आपसी अदला बदली की गई।गणेश शंकर पाण्डेय मजबूत दावेदार है और उनका महराजगंज में मजबूत जनाधार भी है और ऊपर से वह एक बार सभापति भी रह चुके है ।इसलिए पूरे पूर्वांचल में ब्राह्मणों को अपने पक्ष में करने के लिए गठबंधन अगर गणेश शंकर पाण्डेय को अपना उम्मीदवार बनाए तो इसमें कोई आश्चर्य नही ।