मन की बात में मोदी ने वैज्ञानिकों के योगदान को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 41वें एपिसोड में भारतीय वैज्ञानिकों को याद किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान का प्रयोग मानव कल्याण और मानव विकास में होना चाहिए.
‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “इस देश ने विज्ञान के क्षेत्र में कई महान वैज्ञानिकों को जन्म दिया है. एक तरफ महान गणितज्ञ बौधायन, भास्कर, ब्रह्मगुप्त और आर्यभट्ट की परंपरा रही है. वहीं, दूसरी ओर चिकित्सा के क्षेत्र में चरक और सुश्रुत हमारे गौरव हैं. सर जगदीश चंद्र बोस और हरगोविंद खुराना से लेकर सत्येंद्र नाथ बोस जैसे वैज्ञानिक भारत के गौरव हैं.”