भाभी को बहला फुसलाकर भगा ले गया देवर,पति ने दी तहरीर
परतावल
Advertisement
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतावल टोला बरियरवा में एक मनचला देवर अपनी भाभी को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और भाभी को लेकर फरार हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा परतावल के टोला बरियरवा निवासी ओमप्रकाश ने श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार को लगभग शाम सात बजे मेरे चाचा का लड़का रामभवन कन्नौजिया ने हमारी पत्नी बंदना को अपने जाल में फसा लिया और बहला – फुसलाकर भगा ले गया।