बैखोफ होकर गौ तस्करी कर रहे हैं तस्कर

636

गगहा, गोरखपुर

Advertisement

प्रदेश के मुखिया के गृह जनपद में पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस प्रसाशन को चुनौती देते हुए उनके ही थाना क्षेत्र से रात के अंधेरों में अपना कार्य आराम से अंजाम देते हुए पशुओं को लेकर चले जाते हैं आश्चर्य की बात है कि गगहा पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पाती है ।

वहीं शुक्रवार की रात पशु तस्कर डीसीयम से लदी जानवरों को ले जा रहे थे तभी रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकना चाहा तो गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन गाड़ी धान के खेत में फंस जाने के कारण गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया वहीं ग्रामीणों ने गगहा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने पशुओं से लदी डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया ।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नर्रै के ग्रामीण शुक्रवार की रात टोली बनाकर कर रतजगा कर रहे थे ।क्योंकि नर्रै गांव में ताबड़तोड़ चोरी की घटना के बाद से ही गांव के लोग टोली बनाकर कर रखवाली करते हैं वहीं शुक्रवार की रात करीब एक बजकर पंद्रह मिनट पर डांडी की तरफ से एक बलोरो गाड़ी आगे आगे आ रही थी उसके पीछे पशुओं से लदी डीसीयम आ रही थी । वहीं रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने इतनी रात को गाड़ी आता देख रोकने के लिए हाथ दिया तो गाड़ी चालक ने रफ्तार बढ़ा दी । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर फायरिंग भी हुआ जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पूर्व प्रधान के खेत में जा फसी।रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए डीसीएम चालक भाग निकला लेकिन गाड़ी में मोबाइल फोन छुट गया जिसपर फोन की घंटी बज रही थी फोन उठाने पर उधर से महिला का आवाज थी वह गाड़ी सहित पशुओं को वहीं छोड़ कर चले जाने की बात कह रही थी उसके एवज में मोटी रकम देने की बात कह रही थी। बाकी वह गाड़ी व पुलिस को मैनेज कर लेगे सिर्फ आप लोग चले जाये । लेकिन नाराज ग्रामीणों ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व 100नम्बर को दिया ।