बिहार बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ युवा नेता आलोक तिवारी ने किया भिक्षाटन
गोरखपुर। बिहार में आई बाढ़ त्रासदी में पीड़ित लोगो के लिए आज चिल्लूपार में युवा नेता अलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने आज ग्राम टांडा से साउंखोर, बभनौली होते हुये उपनगर बड़हलगंज के आंबेडकर चौक, कालेज तिराहा से होते हुए गोला तिराहे तक करीब 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल के पीडितो की सहायता हेतु भिक्षाटन किया।
इस दौरान अपने संबोधित में आलोक त्रिपाठी ने कहा कि “बिहार में बाढ़ की वजह से हुई तबाही की खबरों से मन बोझील है,सैकड़ो जानें चली गईं, जबाबदेही किसकी है ? कौन सुनिश्चित करे ? पूंछे भी तो किससे पूंछे,क्या उत्तर मिलेगा भी ?ऐसे बहुत सारे प्रश्न हैं..जो हृदय की वेदना का कारण बन रहें हैं ! उत्तर की प्रतीक्षा में यूँ ही चुप-चाप हाथ पे हाथ धरे बैठे रहना सम्भव नहीं हुआ ! सो निकल पड़ा अपनी क्षमता भर पीड़ितों की सहायता का प्रयास करने।उन्होंने लोगो से अपील किया कि लोग पडोसी राज्य में हुई त्रासदी से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आये।