बारिश ने बढ़ाया नदियों का जलस्तर, खतरे की तरफ बढ़ रही राप्ती

531

दो दिन से रुक-रुक हो रही बारिश से बहने वाली नदियां उफान पर हैं। हालांकि अभी तीनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। सरयू नदी अपने खतरे के निशान 92.730 की तुलना में 92.440 मीटर नीचे बह रही है। वहीं राप्ती खतरे के निशान 79.500 से नीचे बह रही है। कुआनो खतरे के निशान 78.650 की तुलना में 74.060 मीटर नीचे बह रही है। सरयू के रौद्र रूप को देखकर तटवर्ती इलाके के लोग सहमे हुए हैं।
पिछले साल की तरह इस साल भी अगर कहीं बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया तो आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाएगा क्योंकि समय रहते ना ही रेनकोट को भरने का काम किया गया नहीं ठोकरों के निर्माण मरम्मत का कार्य नहीं किया गया पिछली बार की बाढ देखते हुए पूर्व में ही अधिकारियों ने बंधो को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक बंधो को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं दिला पाई और जैसे ही पानी हटा यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया

Advertisement