बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मार कर छीने 65900 रुपये..

551

गोरखपुर।
गोरखपुर में जंगल धुसड़ के पास आज भोर में एक ट्रक ड्राइवर से चार बदमाशो ने मारपीट कर 65900 रुपये छीन लिए फिर वहां से फरार हो गए।पूरा मामला मिर्जापुर के थाना अहिरौला अंतर्गत लतीपुर हिनौता निवासी ट्रक चालक दिनेश कुमार पाल का हैं जिसने यह तहरीर दी कि झांसी से गिट्टी लादकर पतरा स्थित PK ट्रेडर्स पर गिराकर भाड़ा के रुप में मिले ₹65900 को जंगल धुसड के समीप पेट्रोल पंप के पास 4 बाइक सवार जिसमें 5,6 युवकों ने उसको मारपीट कर रुपए छीन लिए और फिर फरार हो गए।स्थानीय लोगों के मुताबिक लाला बाजार स्थित देशी शराब के दुकान के पास भोर में हल्ला हो रहा था।पर वहां के थानेदार का कहना हैं कि पूरा मामला फर्जी हैं।

Advertisement