बकरीद पर डाइवर्ट रहेंगी शहर की कई रोड..

344

कल यानी 12 अगस्त को पूरे देश में बकरीद मनाया जाएगा, त्योहार को देखते हुए जहां प्रशासन सतर्क है तो वहीं यातायात में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कई मार्ग कल डाइवर्ट किये गए हैं जिससे लोगों को दिक्कत ना आये।

Advertisement

इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन-

जामा मस्जिद घंटाघर की तरफ से जाने वाले शाहमारूफ रास्ते पर- अलहदादपुर से घंटाघर की तरफ रायगंज होते हुए जाने वाले मार्ग पर- नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर जाने वाली सड़क पर- रेती चौराहा से घंटाघर की तरफ जाने वाले मार्ग पर- इलाहीबाग चौराहे से बहरामपुर बंधे की तरफ जाने वाले मार्ग पर- टीपी नगर तिराहे से नार्मल टैक्सी स्टैंड से तुर्कमानपुर व घंटाघर एवं घोष कंपनी रास्ते पर- हुमांयूपुर ओवरब्रिज, तरंग चौराहा से अलीनगर चौराहा मार्ग पर- करमचंद चौराहा से बहरामपुर जाने वाले मार्ग पर- गोरखनाथ ओवरब्रिज, रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ जाने वाले मार्ग पर- हुमांयूपुर ओवरब्रिज के ऊपर से सवारी गाड़ी को गोरखनाथ वाले मार्ग परइन रास्तों से डायवर्ट होकर जाएंगे वाहन- बर्फखाना से भारी वाहनों को शहर की ओर नहीं आने दिया जाएगा। ये वाहन लालडिग्गी बंधे की ओर मोड़ दिया जाएगा।- अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले वाहनों को विजय चौराहे या तरंग टाकीज की ओर से निकाला जाएगा। दूसरी तरफ जटाशंकर की तरफ से हजारीपुर की तरफ आने वाले वाहन उक्त अवधि तक प्रतिबंधित रहेंगे।- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें बरगदवां चौकी तिराहा से फर्टिलाइजर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। उन वाहनों का प्रवेश शहर में खजांची चौराहा, पादरी बाजार चैराहा, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज से रवाना होंगे।- गोरखपुर से फरेंदा की ओर जाने वाली सवारी वाहनों एवं निजी बसें रेलवे स्टेशन, छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास, खजांची होते हुए फर्टिलाइजर, बरगदवां होकर जाएंगी।