फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाला शमशाद गिरफ्तार
सोशल मीडिया का प्रयोग लोग आमतौर पर अपने सगे सम्बन्धी को शुभकामना संदेश देने, या फिर अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए करते है लेकिन अब इसका प्रयोग लोगो को भड़काने के लिए भी किया जा रहा है,जी हां ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक युवक ने हिन्दू धर्म की देवी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी, जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा था।
यह मामला संज्ञान में तब आया जब अंकित आकाश नाम के युवक ने पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
छानबीन के बाद आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में पुलिस ने सहजनवां क्षेत्र के पाली निवासी शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एंड्रायड फोन भी बरामद हुआ है। धार्मिक भावना भड़काने, दंगा फैलाने की नीयत से माहौल खराब करने तथा आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।