फलाहार कार्यक्रम में जुटे सभी वर्ग के लोग : विनय शंकर तिवारी

529

गोरखपुर. नवरात्र के पावन अवसर पर बड़हलगंज कस्बा स्थित नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज में चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी के द्वारा सामूहिक फलाहार कार्यक्रम का आयोजन नवरात्र के पांचवे दिन लोगों के लिए किया गया. कार्यक्रम में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और कार्यक्रम में सभी वर्ग, सभी समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर फलाहार किया व एकता की मिसाल पेश की।

Advertisement

विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि जाति धर्म के पाखंड के नाम पर समाज को विघटीत किया जा रहा है ऐसे कार्यक्रम समाज को संगठित करने का काम करते हैं व समाज में एक अलग संदेश देने का भी काम करते हैं। फलाहार कार्यक्रम में किसी जाति, किसी वर्ग, किसी धर्म के लोगों को नहीं आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और समाज के उन लोगों को एक संदेश दिया की जो समाज को विघटित करने की भावना पाले हुए हैं वो सतर्क रहें। इस अवसर पर उनके साथ नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शैलेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन किशोर तिवारी बसंत पासवान युवा नेता आलोक तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।