फर्जी शिक्षक भर्ती के मास्टरमाइंड को एसटीएफ गोरखपुर व सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
गोरखपुर: महानगर में बड़े पैमाने पर चल रही फर्ज़ी शिक्षक भर्ती के मास्टरमाइंड को एसटीएफ गोरखपुर व सदर थाना पुलिस ने शनिवार गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक धर्मेंद्र कुमार व शिक्षक गोविंद लाल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में एक तत्कालीन बीएसए भी एसटीएफ की रडार पर है। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में फर्जी शिक्षकों की सैकड़ों नियुक्तियां कराई है। जिसके बाद मामले की जांच कर रही एसटीएफ टीम को काफी दिनों से मास्टरमाइंड की तलाश थी। एसटीएफ ने गोरखपुर से फर्जी शिक्षक के मास्टरमाइंड राकेश सिंह व गोविंद लाल को गिरफ्तार किया था।
दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर शुक्रवार को बीएसए कार्यालय से धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। टीम ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, चार कारतूस, 19 फर्जी मार्कशीट बरामद किए है।
पकड़ा गया मास्टरमाइंड राकेश कुमार सिंह देवरिया जिले के थाना भाटपार रानी के ग्राम कुइंचवर का निवासी है। जबकि धर्मेंद्र बस्ती जिले के थाना मुंडेरवा के ग्राम गुलहरिया सिरमा व गोविंद लाल गुप्ता गोरखपुर के थाना खजनी के ग्राम कटघर का निवासी है।