प्राणी विज्ञान विभाग में कल से 2 दिवसीय कार्यशाला

426

प्राणी विज्ञान विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर मे “टूल्स एवं टेक्नीक इन लाइफ साईंस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 25 & 26 मार्च 2019 को आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला मे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के स्नातकोतर छात्र/ छात्राए, शोध छात्र एवं शिक्षक प्रतिभाग कर सकते है।

Advertisement

कार्यशाला मे विशेषज्ञ के रुप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के प्रोफेसर ईमेरितस प्रो रवि प्रकाश, एन बी एफ आर लखनऊ से डा. एस. माझी, डा. ए के पांडेय, एमिटी लखनऊ से डा. ए के मिश्रा, बायोटेक्नोलाजी विभाग दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश यादव तथा प्राणी विज्ञान विभाग दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक गण प्रतिभाग करेगें । कार्यशाला का उदघाटन समारोह प्रात: 10.00 बजे प्राणी विज्ञान अनुसंधान शाला स्थित सभागार में सम्पन्न होगा। प्रो. अजय सिंह, विभागाध्यक्ष