पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गोरखपुर ने दूसरा मैच 185 रन से जीता
गोरखपुर।
दरभंगा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बरहमपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा को 185 रन से करारी शिकस्त देते हुए धमाकेदार जित दर्ज की विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे कुल 215 रनों के लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें जूही दुबे ने 61 रन, अर्चना गुप्ता ने 31 रन, शिवांगी ने 30 रन, शिवने ने 15 रन और जानकी ने 10 रन की पारी खेली।गेंदबाजी करने उतरी गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम ने बरहमपुर विश्वविद्यालय की टीम को कुल 30 रन पर पूरा समेत दिया जिसमें शिवानी शर्मा ने 06 विकेट, जूही पांडेय ने 02 विकेट चटकाए।