परीक्षा पास कर कांस्टेबल बना SDM, IPS ने दी बधाई कहा, WELL DONE तुमने कर दिखाया

996

कहते है कि अगर हौसलें बुलंद हो तो कोई भी आपको झुका नहीं सकता और आप हर मंजिल को हासिल कर सकते है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात श्याम बाबू के साथ. श्याम बाबू पिछले 14 साल से यूपीपी में कांस्टेबल पद पर तैनात थे और फिर UPPCS की परीक्षा पास कर SDM बन गए. श्याम बाबू को एसडीएम बनने पर प्रदेश के आईजी नवनीत सिकेरा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हम या तो बहाने ढूंढते हैं या सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर सकते हैं। तुमने कर दिखाया. साथ ही देश सेवा के लिए शुभकामनाएं भी दीं. बलिया जिले के रहने वाले श्याम बाबू ने फरवरी में जारी हुए पीसीएस-2016 के रिजल्ट में 52वीं रैंक हासिल की. 12वीं पास करने के बाद ही पुलिस डिपार्टमेंट में उनका सिलेक्शन हो गया था. कॉन्स्टेबल रहते हुए उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 10 साल पहले पीसीएस की तैयारी शुरू की थी. ये उनका छठा प्रयास था.

Advertisement