नकल पर नकेल की वजह से 45,000 छात्रों ने छोड़ी मदरसे की परीक्षा

573

अभी कुछ दिन पहले ही यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई जिसमें लगभग 11 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी थी।अब इन दिनों उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल की परीक्षा हो रही है। परीक्षा नकल पर नेकल और सख्त निगरानी की वजह से बड़ी तादाद में छात्र परीक्षा छोड़ रहे हैं। सोमवार को शुरू हुई इस परीक्षा में अबतक 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे 2 लाख 41 छात्रों में से महज दो दिनों में 45000 से ज्यादा परिक्षार्थी अबतक परीक्षा छोड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की संख्ती से सबक लेते हुए ऐसे छात्र जो नकल के भरोसे थे, उन्होंने मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं से किनारा कर लिया।

Advertisement