नंदानगर अंडरपास पब्लिक के लिए खुला
नंदानगर रेलवे क्रासिंग पर लंबे समय से जाम से जूझ रहे नागरिकों के एक अंडरपास पर यातायात खोल दिया गया है। दूसरा अंडरपास भी लगभग तैयार है, उसे भी 20 अप्रैल तक खोल दिया जाएगा।
नंदानगर रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ आने-जाने के लिए अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ था। उधर से शहर की ओर आने वाली साइड का अंडरपास समय से पूर्व पूरी तरह बनकर तैयार हो गया और उसे गुरुवार की सुबह 10 बजे आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया। थोड़ी ही देर बाद ट्रेन गुजरने के समय जब रेलवे क्रासिंग पर सम्पार फाटक बंद हुआ तो दोनों तरफ के लोग उसी अंडरपास से आने-जाने लगे, इस वजह से अंडरपास में ही जाम लग गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे दोनों द्वार पर गिट्टी गिराकर बंद कर दिया। उ’चाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद शाम को अंडरपास पुन: खोल दिया गया।
दूसरा भी बनकर तैयार