दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें

536

➡ बलिया: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान- 2019 का चुनाव विकास पर नहीं होगा, धर्म पर लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव, धार्मिक न्याय, चरित्र, ईमान पर चुनाव, 2019 के धर्मयुद्ध में पांडवों की जीत, राहुल गांधी बोटी-बोतल वाले नेता हैं।

Advertisement

➡ मुरादाबाद: मंत्री ओम प्रकाश राजभर मुरादाबाद पहुंचे, सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जिन्ना को राजभर ने बताया जिन्न, दलित के घर भाजपा का भोज करना सही, भाजपा दलित भोज से विपक्ष को खतरा- शराब बंदी को लेकर शुरू होगा प्रदर्शन, 20 मई को बलिया से शुरू होगा प्रदर्शन, अशिक्षा, एक्सीडेंट, बेरोजगारी की वजह शराब, शराब बंदी सरकार का विरोध नहीं, दलितों पर अत्याचार कोई नई बात नहीं, सभी सरकारों में दलितों पर अत्याचार, योगी सरकार में क्राइम कम हुआ।

➡ बलिया: बेलगाम हुए नरही इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर, एडिशनल एसपी के सामने कहे अपशब्द, एक व्यक्ति को शेर सिंह ने कहे अपशब्द, एडिशनल एसपी के रोकने पर भी नहीं सुनी, व्यक्ति ने इंस्पेक्टर नरही की थी शिकायत, इंसपेक्टर सभी गाड़ियों से वसूलता है 400 रुपए, बलिया के नरही थाने का मामला।

➡ अलीगढ़: हिंदू जागरण मंच और पुलिस में झड़प, एसएमबी इंटर कॉलेज में हुई झड़प, डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे कार्यकर्ता,कई पदाधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कार्यकर्ताओं को थाने ले गई, ज्ञापन,राजा महेंद्र प्रताप की तस्वीर देने जा रहे थे कार्यकर्ता।

➡ अलीगढ़: अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम बने रेल मंत्री, रेलवे विभाग के अधिकारियों को धमका रहे, 10 मिनट में वैशाली ट्रेन बुलाने की धमकी, प्रदेश अध्यक्ष वैशाली ट्रेन से आ रहे थे अलीगढ़, सांसद ने धमकाते हुए कहा राजधानी को रोको, ‘वैशाली 10 मिनट में अलीगढ़ स्टेशन पर चाहिए’, धमकाने का पूरा मामला कैमरे में हुआ कैद।

➡ मेरठ: एमए की छात्रा से गैंगरेप की वारदात, छात्रा से 3 युवकों ने गैंगरेप किया, रेप के बाद छात्रा को बेरहमी से पीटा, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपियों ने बड़ी बहन को भेजा MMS, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ, आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए दबिश जारी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गैंगरेप की वारदात।