दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत में

579

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी सूची में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत में हैं जिनमें पहला और दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कानपुर को माना गया है।

Advertisement

इसके अलावा लखनऊ, दिल्ली, बनारस भी इस सूची में शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने इस स्थिति को काफी खराब माना है और कहा है कि इन शहरों की हवा इंसानों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती जा रही है।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया था कि कई सारे स्कूल कॉलेज और ऑफिस बंद करने पड़े थे। अब ऐसी ही स्थिति भारत के अन्य शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है और ताजा डब्ल्यूएचओ के रिसर्च में इस बात की पुष्टि भी कर दी है।

इन शहरों की सूची इस प्रकार है

  1. कानपुर
  2. फरीदाबाद
  3. बनारस
  4. गया
  5. पटना
  6. दिल्ली
  7. लखनऊ
  8. आगरा
  9. मुजफ्फरनगर
  10. श्रीनगर
  11. गुडगांव
  12. जयपुर
  13. पटियाला
  14. जोधपुर