थाने के बगल से ही चोर उड़ा ले गए 5000 रुपये..
चौरीचौरा।
Advertisement
चोरों के हौसलें कितना बुलंद हैं ये चौरीचौरा में हुए घटना ने साबित कर दिया हैं।जी हां चौरीचौरा थाने के बगल में स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर के शटर का कुंडा काटकर ₹5000 नगद सहित सामान चोर चुरा ले गए। मेडिकल स्टोर के अंदर रखा कैश बॉक्स तथा 1जार हाजमोला 1जार विक्स की गोली तथा एक अदद कैंची चुरा ले गए। दुकानदार ने बताया कि जब सुबह वो दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का कुंडा टूटा हुआ है और अंदर सामन बिखरे हुए हैं।कैश बॉक्स में लगभग ₹5000 के सिक्के और नोट थे जिसे चोर अपने साथ उठा कर ले गए इस संबंध में दुकानदार ने चौरीचौरा पुलिस को सूचना दे दी है।पुलिस जांच में जुट गई हैं।