डीडीयू बवाल : शिक्षकों ने चुनाव कराने से हाथ खड़े किए

530

दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 13 सितंबर को होने हैं लेकिन उससे पहले आज सुबह विधि संकाय और एबीवीपी के छात्र आमने सामने आ गए और जमकर बवाल काटा। इस बवाल के बाद परिसर में पुलिस बुलाई गई और पुलिस ने भी कई छात्रों को हिरासत में लेलिया।

Advertisement

नारेबाजी कर रहे और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए छात्रों की भीड़ को तितर-बितर किया वह इस मामले में विधि संकाय के शिक्षकों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की साथी मारपीट और उसके बाद धमकी भी मिल रही है।

इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने चुनाव में सहभागिता से इंकार कर दिया और चुनाव अधिकारी को यह बता दिया कि सभी शिक्षक स्वयम को चुनाव से अलग कर रहें हैं।