डीडीयू ने जारी किया 25 और कॉलेजो का रिजल्ट

719

दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंद्ध 25 महाविद्यालयों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। कुछ महाविद्यालयों का परिणाम परीक्षाफार्म व परीक्षा शुल्क के सत्यापन के अभाव में रोका गया है। सभी परिणाम दीदउ गोरखपुर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Advertisement

बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए 14 महाविद्यालयों के परिणाम घोषित हुए। इनमें देवरिया का राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर, गौरीबाजार, स्वामी देवानन्द पीजी कालेज मठलार, बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय, देवढ़ी, अण्डिला, ऊं श्री साईं कृपा महाविद्यालय, कुण्डौली, लार, मंज़ूर अली महाविद्यालय, करजहाँ आदि शामिल हैं। वहीं कुशीनगर के मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय मथौली बाज़ार, उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना, देवकी देवी डिग्री कालेज, पगरा, हाटा के परिणाम घोषित हुए हैं।

वहीं गोरखपुर के पण्डित हरि सहाय डिग्री कालेज, जैती, बेलघाट, दीदउ राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज, भवानी प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय करीमनगर, श्री गुरूकुल महाविद्यालय, ददरी, बड़हलगंज का परिणाम घोषित हुआ। इसी क्रम में बीए द्वितीय वर्ष के परिणाम भी घोषित हुए। देवरिया के बीआरडीबीडी महिला महाविद्यालय, आश्रम बरहज, मान्ती देवी विश्वनाथ महिला महाविद्यालय, देवपार, मदनपुर का परिणाम घोषित हुआ। संतकबीर नगर एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद, किसान पीजी कालेज तमकुहीरोड, सेवरही, कुशीनगर और बाबू गुलाब सिंह महाविद्यालय, पोवा बनकटा का परिणाम घोषित हुआ।

बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष में बीआरडीपीजी कालेज, देवरिया का परिणाम घोषित हुआ। वहीं बीए तृतीय वर्ष में शहीद चन्द्रशेखर सिंह सेवा संस्थान महाविद्यालय, बरडीहा, परशुराम लार, देवरिया, स्व भगवन्त पटेल पानमती देवी महाविद्यालय, चन्दरपुर, बसहिया बुजुर्ग, महराजगंज, पंडित राम कोमल द्विवेदी पीजी कालेज, कटका, पुरवा, गोरखपुर का परिणाम घोषित हुआ। इसी क्रम में बीकाम तृतीय वर्ष में दिनेश चन्द्र गीता महाविद्यालय, बरुआडीह, बैकुण्ठपुर, देवरिया और स्व.भगवन्त पटेल पानमती देवी महाविद्यालय, चन्दरपुर, बसहिया बुजुर्ग, महराजगंज का परिणाम घोषित किया गया।