डीडीयू कॉउंसलिंग : अब 2 जुलाई तक करें चॉइस लॉक

520

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में चॉइस लॉक करने की समय सीमा 2 जुलाई की सुबह 10 बजे तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह प्रक्रिया 30 जून की सुबह 10 बजे समाप्त होने वाली थी।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक 18168 अभ्यर्थियों ने अपने पसंदीदा शैक्षणिक संस्थानों का विवरण अंकित कर दिया था। भारी बारिश और उसके बाद हुए जलजमाव के चलते चॉइस लॉक करने में अभ्यर्थियों को हुई दिक्कत के चलते विवि प्रशासन ने समय सीमा बढ़ाने का निर्णय किया है।