डीजल-पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ विपक्ष आज करेगा भारत बंद

555

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने और रुपये की कीमत कम होने के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने सोमवार 10 सितंबर को भारत बंद (Bharat Bandh) का आवाह्न किया. भारत बंद को 20 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन है. पार्टी के अनुसार भारत बंद को समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जनता दल एस (जेडीएस), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कई अन्य दलों का भी समर्थन है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी चाहती है कि डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाए, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये की कमी आएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले चार साल में ईंधन पर उत्पाद शुल्क लगाकर 11 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है और सरकारी खजाना भरने के लिए यह राशि आम आदमी से ली है. बता दें कि अगस्त के मध्य से अब तक पेट्रोल 3.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Advertisement

आम जन-जीवन पर पड़ेगा असर!
भारत बंद का आम जन-जीवन पर भी असर पड़ सकता है. विपक्ष की पूरी कोशिश है कि बंद को पूरी तरह से सफल बनाया जाए. कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाया गया ‘भारत बंद’ सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से की यह अपील
कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है वे भारत बंद के दौरान शांति बनाए रखें और किसी तरह के हिंसक प्रदर्शन में शामिल न हों. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बंद को हिंसा मुक्त बनाने का अनुरोध करता हूं. हम महात्मा गांधी की पार्टी के हैं और हमें अपने आप को किसी हिंसा से नहीं जोड़ना चाहिए.’